KhatuShyam ji: खाटूश्याम जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेगा बाबा का दरबार, क्या है वजह?

सीकर:- खाटूश्याम जी से जुड़े भक्तों के लिए बड़ा अपडेट है. अगर आप आज और कल बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटूश्याम जी जा रहे हैं, तो रूक जाइए, क्योंकि आज से 19 घंटे के लिए बाबा श्याम के मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्याम जी ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है कि विशेष पूजा व तिलक के चलते खाटूश्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे.

आज बंद होगा मंदिर
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने लोकल 18 को बताया कि अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी, जिसके चलते आज और कल खाटूश्याम जी का मंदिर बंद रहेगा. 6 दिसंबर को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसलिए आज 5 दिसंबर रात 9:30 बजे मंदिर बंद होगा और इसके बाद अगले दिन 6 दिसंबर 5 बजे मंगला आरती के समय आम भक्तों के लिए मंदिर खुलेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्याम के दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है.

श्याम वर्ण में भक्तों को दर्शन देंगे बाबा श्याम
आपको बता दें कि बाबा श्याम पिछले 7 दिन से अपने मूल स्वरूप शालिग्राम में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मोहनदास महाराज ने बताया कि काली अमावस्या के बाद बाबा श्याम का विशेष पूजा और श्रृंगार किया जाता है. बाबा के विशेष पूजा में 12 से 15 घंटे का समय लगता है. इसके अलावा श्याम के विशेष श्रृंगार में भी करीबन 5 से 6 घंटे का समय लगता है. महाराज ने बताया कि महीने में 23 दिन लखदातार श्याम वर्ण (पीला रंग) में रहते हैं. कल से लखदातार श्याम वर्ण में दर्शन देंगे.

कौन हैं बाबा श्याम 
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *