राजस्थान :राजस्थान में IMD ने जारी किया कोल्ड वेव का अलर्ट, जयपुर समेत 15 जिलों का तापमान 10 डिग्री से पहुंचा नीचे

राजस्थान के मौसम में आने वाले दिनों में शीतलहर का सितम शुरू होने वाला है. इसके चलते आने वाले दिनों में राज्य के उत्तरी भागों और शेखावाटी इलाकों में तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है.

राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. ठंड के साथ ही शीतलहर (Cold Wave) ने भी दस्तक दे दी है. शनिवार 7 दिसंबर से ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जिसके चलते प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है. इस कारण लोग कड़ाके (Rajasthan Winter) की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

शेखावटी इलाके रहे सबसे ठंडे
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा.  इसी के साथ सबसे ज्यादा तापमान बाडमेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और चूरू में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

राज्यभर के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान

इसके साथ ही, राज्यभर के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. अजमेर में 08.8  डिग्री, संगरिया में 5.7 डिग्री, पिलानी में 6.3 डिग्री,जयपुर में 9.4 डिग्री, पीलानी में 6.3 डिग्री,धौलपुर में 09.6 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, करौली में 7.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 08.6  डिग्री, जालौर में  7.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री और अजमेर में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग (IMD)  के अनुसार 10 से 12 दिसंबर तक चलने वाली उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण राज्य के उत्तरी भागों और शेखावाटी इलाकों  (Shekhawati Region) में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी. साथ ही इन इलाकों में पारे में 3 से 6 डिग्री तक की गिरावट आने का अनुमान है. शीतलहर चलने की भी संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से गर्म कपड़े पहनने और घरों के अंदर ही रहने को कहा है.

इस बार हाड़कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है. विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई वर्षों के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का दौर रहने की संभावना है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *