
संसद सत्र, 8वां दिन- विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर पहुंचे:मोदी-अडाणी पर नारेबाजी की, राहुल बोले- अडाणी की जांच नहीं करा सकते मोदी
संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है। विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा…