
सीकर के लाल का कमाल… एनडीए कोर्स में पाया गोल्ड, पिता के लिए इंजीनियरिंग छोड़ गया सेना में
सीकर:लक्ष्य था इंजीनियर बनने का, पिता की भावनाओं का ख्याल आया तो चुनी सेना और प्रशिक्षण में जीत लिया गोल्ड, 147 वें एनडीए कोर्स का टॉपर बना अंकित, अब देहरादून में मिलेगा प्रशिक्षण, इसके बाद होगी लेफ्टीनेंट के पद पर नियुक्ति यदि मन में कुछ करने का जूनून हो तो तमाम चुनौतियों को भी मात…