
16 करोड़ का टीका लगे तो बच सकती है मासूम याम्या की जान, डॉक्टरों ने कहा- बस एक महीना बचा
याम्या के पिता लीला की ढाणी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 21 महीने की होने के बावजूद याम्या पैर उठाकर नहीं चली तो जयपुर के डॉक्टर को दिखाया। याम्या की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। झुंझुनूं की 21 माह की याम्या को दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी है। वह चल नहीं सकती, लेकिन…