एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस ने की बड़ी
कार्रवाई: ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, आपार्टमेंट के
फ्लैट में चला रहे थे कारोबार

एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। झुंझनूं एसपी शरद चौधरी केनिर्देशन में एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस की ओर से सोमवार दोपहर बाद नवलगढ़ कस्बे के वार्ड 42 में मोर गेस्ट हाऊस के पीछे बने अपार्टमेंट के फ्लैट से करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा गया है। डीएसपी राजवीर सिंह की देखरेख में सूचना के आधार पर नवलगढ़ थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस टीम को इस फ्लैट में 8 लोग मिले और यह लोग ऑनलाइन सट्टा करवाते पाए गए। पुलिस टीम टीम को मौके से लेपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, अन्य उपकरण व सट्टे के हिसाब के कागजात मिले। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। ये लोग किसी स्थानीय
बड़े सट्टा बुकी के लिए काम कर रहे थे। पकड़े गए लोगों से देर रात तक पुलिस द्वारा पूछताछ व कार्रवाई चलती रही। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा मंगलवार को किया जाएगा। गौरतलब है कि एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस ने नवलगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास 14 को भी ऑनलाइन सट्टा करवाते 4 जनों को करोडों के हिसाब के साथ गिरफ्तार किया था।
ऑनलाइन गेमिंग ऐप सट्टा : 8 गिरफ्तार, सात लेपटॉप, 88 मोबाइल व 48 ATM कार्ड जब्त
नवलगढ़: एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद कस्बे के वार्ड 42 में मोर गेस्ट हाऊस के पीछे बने अपार्टमेंट के एक फ्लैट से करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है। यहां आरोपी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए सट्टा करवा रहे थे।
डीएसपी राजवीर सिंह की देखरेख में सीआई सुगन सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची एजीटीएफ व पुलिस टीम को इस फ्लैट में 8 लोग मिले। पुलिस टीम को मौके से लेपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, अन्य उपकरण व सट्टे के हिसाब के कागजात मिले। ये लोग किसी स्थानीय बड़े सट्टा बुकी के लिए काम कर रहे थे। पकड़े गए लोगों से देर रात तक पुलिस द्वारा पूछताछ व कार्रवाई चलती रही।
डीएसपी राजवीरसिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नवलगढ़ निवासी राजू कोलसिया, ढाका की ढाणी निवासी विनोद जाट, चूणा चौक निवासी राहुल शर्मा, दरोगा वाली ढाणी निवासी अंकित सैनी, नवलड़ी निवासी मुकेश सैनी, बड़वासी निवासी लोकेश सैनी, चूणा चौक निवासी हेमंत शर्मा व चूणा चौक निवासी संदीप अग्रवाल शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात लेपटॉप, 72 स्मार्टफोन, 16 सामान्य मोबाइल, 59 सिम कार्ड, नौ चेक बुक, बैंक की आठ पास बुक, 48 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। साथ ही करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब मिला है।