राजस्थान के श्रीमाधोपुर शहर में आज रेलवे स्टेशन रोड़ पर पंचायत समिति की खण्डरनुमा पड़ी दुकान में एक बुर्जुग व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की जानकारी नगरपालिका की सफाई कर्मचारी महिला ने देखा और रास्ते से गुजर रहें समाज सेवी राजुबागवान को सूचना दी.

श्रीमाधोपुर शहर में आज रेलवे स्टेशन रोड़ पर पंचायत समिति की खण्डरनुमा पड़ी दुकान में एक बुर्जुग व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने का सूचना नगरपालिका की सफाई कर्मचारी महिला ने देखा और रास्ते से गुजर रहें समाजसेवी राजुबागवान को सुचना दी. शव मिलने की सुचना के बाद मौकै पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
मौकै पर पहुंचे एसआई बनवारीलाल यादव ने बताया कि सुचना पर मय जाप्ते के साथ मौकै पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. और आस पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पंचायत समिति की खण्डरनुमा पड़ी दुकानों में कई भिखारी व्यक्ति जो कि रात्रि में निवास करते है जिनमें मृतक बुर्जुग भी एक था, जो भी कई दिनों से शहर में भिक्षा मांगकर अपना गुजारा कर रात्रि में खण्डरनुमा दुकानों में निवास करता था. आज अत्यधिक ठंड के चलते इसकी मौत होना प्रतित हो रहा है. प्राथमिक तौर पर शव को कब्जे में लेकर शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है. वारिसान की तलाश जारी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.