ASI बेटे की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग मां बेहोश:चाचा फूट फूटकर रोने लगा तो घर में मचा कोहराम, पैतृक गांव में आज होगा अंतिम संस्कार

ASI बेटे की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग मां बेसुध:चाचा फूट फूटकर रोने लगा तो घर में मचा कोहराम, पैतृक गांव में आज होगा अंतिम संस्कार

हादसे में एएसआई सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया। सुरेंद्र सिंह जयपुर कमिश्नरेट में तैनात थे।

बहरोड़ : जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी एक टैक्सी नंबर कार की टक्कर से ASI सुरेंद्र सिंह (52) का निधन हो गया। वे बहरोड़-कोटपूतली में नीमराणा के गांव काठ का माजरा के रहने वाले थे और जयपुर कमिश्नरेट में तैनात थे। एक्सीडेंट जयपुर के जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ।

घटना से परिवार और पूरा गांव शोक में है। सदमे के डर से बुजुर्ग मां को मौत के बारे में नहीं बताया गया था। लेकिन जयपुर से बॉडी रवाना होने की सूचना पर सुरेंद्र के चाचा नाहर सिंह खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। इसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे सुरेंद्र सिंह की बॉडी पैतृक गांव काठ का माजरा पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

बता दें, घटना के समय ड्यूटी पर पर थे। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र सिंह घायल हो गए। उनको जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *