केसीसी क्वार्टरों में 4 दिन से एक बार पानी सप्लाई वजह-डेम से 25 MLD की जगह आधा ही मिल रहा

खेतड़ी नगर : कुम्भाराम नहर परियोजना के पानी को लेकर केसीसी टाउनशिप में रहने वालों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कुम्भाराम नहर परियोजना के तहत खेतड़ी को पहले 25 एमएलडी पानी मिलता था। जिसे पिछले दिनों कम कर 50 प्रतिशत कर दिया। वहीं केसीसी प्रोजेक्ट को पहले प्रतिदिन करीब चार हजार क्यूबिक लीटर पानी दिया जाता था जिसे अब घटाकर 1400 क्यूबिक लीटर यानी 33% पानी कर दिया गया।
इस कारण आवासीय क्वार्टरों में चार दिन में एक बार नाममात्र की पेयजल सप्लाई की जा रही है। यह पानी ऊपर के क्वार्टरों में रहने वाले लोगों तक पहुंच ही नहीं रहा है। टाउनशिप वासियों ने बताया कि आवासीय क्वार्टरों में पिछले कुछ दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पहले एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी की सप्लाई होती थी। उसके बाद दो दिन छोड़ कर पानी दिया जाने लगा। अब पानी की सप्लाई चार दिन से जा रही है। इसमें भी पानी का प्रेशर कम होने के कारण पहली व दूसरी मंजिल के क्वार्टरों में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। ऐसे में टैंकरों से पानी डलवाने को मजबूर हैं।
अधिकारी बोले- इतना ही मिला तो अब पांचवें दिन होगी पानी की सप्लाई
केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारी एस गुहा ने बताया कि कुम्भाराम नहर परियोजना से प्रोजेक्ट को चार हजार क्यूबिक लीटर पानी देने पर समझौता हुआ है। समझौते के अनुसार पहले करीब चार हजार क्यूबिक लीटर पानी प्रतिदिन मिल रहा था लेकिन पिछले 14 अक्टूबर से पानी दिन प्रतिदिन कम मिलने लगा है। 26 नवंबर के बाद एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी की सप्लाई हो रही है। यानी अब प्रतिदिन करीब 1400 क्यूबिक लीटर पानी ही मिल रहा है। जबकि कोलिहान व केसीसी टाउनशिप को प्रतिदिन करीब 3500 क्यूबिक लीटर पानी की आवश्यकता है। साथ ही प्रतिदिन अस्पताल, बिल्डिंग, खेतड़ी खदान, कोलिहान खदान, कांसन्ट्रेटर प्लांट व गेस्ट हाऊस में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए एक हजार लीटर पानी की जरूरत है। चार दिन से कुम्भाराम नहर परियोजना का पानी करीब छह हजार क्यूबिक लीटर एवं चवरा कैम्प से चार दिन में करीब एक हजार क्यूबिक लीटर पानी ही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चलता रहा तो टाउनशिप में पानी की सप्लाई पांच दिन के अंतराल में करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुम्भाराम नहर परियोजना के अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। एक्सईएन गंगाराम मौर्य ने बताया कि पहले खेतड़ी को कुंभाराम जल योजना का करीब 26 एमएलडी पानी मिलता था, लेकिन अब दो दिन में एक बार करीब 25 एमएलडी पानी ही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या कब तक रहेगी इस संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है। उधर, इस समस्या को लेकर टाउनशिप वासी केसीसी प्रशासन को भी अवगत करवा चुके हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं।
नहर परियोजना का पानी इसी तरह कम मिलेगा तो आवासीय क्वार्टरों में पानी की सप्लाई पांच दिन के अंतराल से करनी पड़ेगी। क्योंकि एक हजार लीटर पानी कर्मचारियों के लिए चाहिए। टाउनशिप के लिए करीब 3500 क्यूबिक मीटर पानी चाहिए। जबकि नहर परियोजना से चार दिन में छह हजार क्यूबिक लीटर ही मिल रहा है। –
खेतड़ी को अब 50 प्रतिशत कम पानी मिल रहा है। केसीसी प्रोजेक्ट को प्रतिदिन के हिसाब से करीब दो हजार क्यूबिक लीटर पानी मिलना चाहिए। हिमाचल के पुंगा डेम में पानी कम है। वहां से पानी कम मिल रहा है। 6300 एमएल स्टॉक की जगह मात्र 1400 एमएल पानी है। इस लिए कटौती की जा रही है।
तारानगर से मलसीसर डेम में पानी नहीं पहुंच रहा है। डेम में डेढ़ माह पहले तक पूरे महीने में औसतन 2500 एमएल पानी मिलता था जो अब 1300 एमएल ही मिल रहा है। 15 दिन पहले तक पूरे जिले में रोज 70 एमएल पानी सप्लाई किया जाता था। अब कटौती के कारण 28 एमएल पानी ही सप्लाई कर पा रहे हैं। इसलिए पानी सप्लाई में कटौती की जा रही हैं।