राजस्थान सरकार से नाराज चल रहे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की एक महिला एसएचओ से बहस का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह महिला एसएचओ पर चिल्ला रहे हैं.

राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर एसएचओ कविता शर्मा के बीच बुधवार की आधी रात को बहस हो गई. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री चिल्ला रहे हैं कि तू इस लड़की को थाने क्यों लाई? वहीं, उनके इस सवाल पर एसएचओ कह रही है कि आप ठीक से बात कीजिए, मैं ड्यूटी कर रही हूं.
मंत्री ने एसएचओ पर लगाया ये आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद सुबह मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के पास पहुंचे और एसएचओ कविता शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग की. साथ ही किरोड़ी ने आरोप लगाया कि मेरे बारे में इंटेलिजेंस के अधिकारी सीएम भजनलाल शर्मा को ग़लत रिपोर्ट दे रहे हैं. ये एसएचओ रात 2 बजे किसी को कमरे में ताला लगा रही हैं और लड़कियां को सोते हुए उठाकर थाने में बंद कर रही हैं. मंत्री ने आरोप लगाया कि एसएचओ पर पहले भी चार्जशीट हो रखी है.
एसआई पेपर लीक मामला: किरोड़ीलाल मीणा की समझाइश के बाद टंकी से उतरे युवक