
सीकर के सदर थाना इलाके के सेवा गांव में घर के बाहर सड़क पर मिले अधेड़ के शव की हत्या उसी की पत्नी ने की थी। पति शराब पीकर घर में आए दिन झगड़ा करता था। पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने पारिवारिक क्लेश के चलते अत्यधिक क्रोध में पति को अपने कमरे में लोहे की पाइप से मारपीट की और मुंह बंद कर हत्या कर दी। पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने बचने के लिए खुद अपने पति के शव को घर के बाहर डाल दिया और आंगन में झाड़ू लगाने के साथ ही कमरे से खून के धब्बे भी साफ कर दिए थे। पुलिस ने महिला को रिमांड पर लिया है।
सदर थानाधिकारी इंस्पेक्टर इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि एक दिसंबर को प्रकाश कुमार जाट निवासी सेवा ने रिपोर्ट दी रविवार अलसुबह करीब 4:30 बजे चाची के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह और उसके दो भाई और मां दौड़कर गए। उन्होंने देखा कि उसके चाचा पूर्णाराम का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। चाची सुनीता देवी उसके पास बैठकर रो रही थी। शव मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वहां डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। प्रकाश ने अपने चाचा की हत्या होने का अंदेशा जताया था।