सालासर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, दो महिलाओं की मौत, 5 जयपुर रैफर

Sikar: खाटूश्याम से सालासर दर्शनों के लिए जाते समय रास्ते में दौड़ते हुए श्वान को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई।

सीकर। नेछवा थाना इलाके के काछवा और छतरी स्टैंड के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुई सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल 5 लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह बड़ा हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में दो बच्चों समेत सात जने सवार थे, जो दिल्ली से खाटूश्याम व सालासर दर्शनों के लिए आए थे। खाटूश्याम से सालासर दर्शनों के लिए जाते समय रास्ते में दौड़ते हुए श्वान को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई।

108 एंबुलेंस के पायलट सुरेश कुमार व ईएमटी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी को नेछवा व फागलवा 108 एंबुलेंस की मदद से सीकर के कल्याण अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान दो महिलाएं दिल्ली के तिलक नगर निवासी निलिमा पत्नी भरत मल्होत्रा (33) व महक जुनेजा पत्नी प्रिंस जुनेजा (26) की मौत हो गई। मृतकों के शव सीकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायल मधू जुनेजा (55), प्रिंस जुनेजा (29), मयन (6), तक्ष (8), सौरभ (22) को सीकर एसके अस्पताल के भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में सभी को जयपुर रैफर कर दिया है। हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *