नवलगढ़ में लगातार आनॅलाइन सट्टा बाजार का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है लगातार कुछ दिनों से कई वार्डों के अन्दर 1000 रूपए की राशि देकर उनके खाते खुलवाए जा रहें हैं और उस खाते का उपयोग सट्टा बाजार में किया जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे आनॅलाइन सट्टा बाजार में एक बुकी अपने पर्सनल खातों का उपयोग नहीं कर रहा है वो आम जनता के (ग़रीब परिवार) को निशाना बनाकर उनको कुछ राशि देकर उनके खातों का ग़लत उपयोग किया जा रहा है। इन खातों का प्रयोग:-
1- आनॅलाइन लुड्डो
2- किक्रेट
3- शेयर बाजार
4- अन्य अवैध कार्य
में इनका प्रयोग किया जाता है। जिससे आम परिवार को खाते देने की वजह से भविष्य में नुकसान भरना पड़ सकता है। और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी खाताधारक की मानी जातीं हैं।
जल्द शेखावाटी न्यूज़ करेगा नवलगढ़ सट्टा बाजार के लोगों का खुलासा
और उनका नाम, व्यापार , सम्पत्ति को एक मिशन करके आम जन के सामने लाया जाएगा।
हो जाए तैयार अब सट्टा बाजार
ना चलेगा फोन अब रहोगे मोन