तेज रफ्तार थार जीप दुकान में घुसी:6 घायल, तीन जयपुर रैफर, नयासर में हुआ हादसा,एक घंटे से पुलिस और ग्रामीणों के बीच चल रही बहस

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक तेज रफ्तार थार जीप दुकान में जा घुसी। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 3 की हालात गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया है।

घटना झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र के नयासर गांव की सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। हादसे के बाद आनन फानन में ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायल को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीन की हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रैफर दिया।सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। थार चालक नवीन (लादूसर) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस और ग्रामीणों में बहस भी हुई।

ग्रामीण इमरान ने बताया कि गांव के बीच किराणें की दुकान है। सुबह साढे 8 बजे के करीब गांव के कुछ लोग दुकान पर अखबार पढ़ रहे थे।एक बाइक पर खेत जा रहे पिता व उसके दो बेटे दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए रूक गए। इतने में झुंझुनूं की तरफ से तेज रफ्तार एक ब्लैक कलर थार गाड़ी आई। बेकाबू होकर किराणें की दुकान में घुस गई।

दुकान पर मौजूद सभी लोगों को चपेट में ले लिया। गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि वह वापस झुंझुनूं की तरफ घूम गई।

ग्रामीण पवन ने बताया कि थार चालक आए दिन तेज गति से कार को गांव से लेकर निकला करता है।

इस बात को लेकर पहले भी हमारी युवक से हमारी बहस हुई थी। कार रेंटल की है। उन्होंने बताया कि गाड़ी का प्लेट व चेचीस नंबर फर्जी है।

बता दें कि इससे पहले शीशियां गांव में भी रेंटल की गाड़ियों को लेकर एक युवक की हत्या हो गई थी। झुंझुनूं में बिना रजिस्ट्रेशन के रेंटल पर गाड़ियां चलाई जा रही है।

ये घायल हुए

राकेश पुत्र विद्याधर कस्वा उम्र 50 साल, रणवीर कस्वा पुत्र रामकुमार उम्र 55 साल, पुष्पेंद्र पुत्र मनोज उम्र 23 साल को जयपुर रेफर किया है। वही देवकरण कस्वा पुत्र नोपाराम उम्र 68 साल, मनोज पुत्र नागरमल मेघवाल उम्र 45 साल, आर्यन पुत्र मनोज 18 साल का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *