Urvil Patel: गुजराती ख‍िलाड़ी उर्व‍िल पटेल ने 28 गेंदों में जड़ा शतक, टूटते-टूटते बचा T20 का ये वर्ल्ड र‍िकॉर्ड, IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के ख‍िलाड़ी उर्व‍िल पटेल ने त्र‍िपुरा के ख‍िलाफ महज 28 गेंदों पर शतक जड़ द‍िया. हालांकि इसके बावजूद टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बच गया. उर्व‍िल को आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.

Fastest hundreds in T20s: उर्विल पटेल (Urvil Patel) पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में अपनी बल्लेबाजी से गदर काट दिया. गुजरात और त्र‍िपुरा के बीच 27 नवंबर को हुए मुकाबले में उर्व‍िल टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से समां बाध द‍िया. अगर वह 2 गेंद पहले अपना शतक पूरा कर लेते तो यह T20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होता. 

गुजरात का यह धांसू बल्लेबाज आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहा था. उसने महज 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उर्विल का यह शतक टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. सबसे तेज T20 शतक बनाने का र‍िकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर शतक बनाया था. उर्व‍िल पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *