नवलगढ़ में काफ़ी युवा एक लत के रूप में जिस प्रतिबंधित ” कोरेक्स ” के रूप में पीते है। उस को गैर कानूनी रूप से रखने के आरोप में शिव मेडिकल स्टोर पर जिला औषधि नियंत्रण विभाग की नवलगढ़ पुलिस के साथ कार्यवाही की गई। पुलिस ने दुकान संचालक रामवतार को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जिला जेल भी भेज दिया गया हैं। इस घटना के बाद सभी मेडिकल दुकानदार से आग्रह हैं आप प्रतिबंधित दवा ना रखें। युवा इनके चलते खोखले हो रहे हैं।। कई वर्ष पूर्व एक युवा इसकी लत के चलते दुनिया से दूर जा चुका हैं। और कई ऐसे उदाहरण हैं जिनको आप अपनी आंखों के सामने अलग ही दुनिया में जाने की तैयारी के रूप में देखते हैं। प्रतिबंधित नशीली दवाई और भी हैं ,उनको भी आप ना रखें।

यह कार्यवाही एक सबक हैं। एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे की कार्यवाही काफी लंबी चलती हैं। जिससे व्यक्ति और परिवार बर्बाद हो सकते हैं। आप आज ही इन दवाईयों की होली जलाकर युवाओं को लत से दूर करने में अपनी आहुति देवे।
साथ ही नशीली दवाओं के सेवन करने वाले युवा भी स्वयं को इनसे निकाल कर ताजा हवा के झोंके के रूप में जीने का मज़ा लेवे।।