हमारा ध्येय
आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर

दिनांक 24.11.2024 पुलिस थाना धोद द्वारा 02 साल से फरार स्थाई वारन्टी जगदीश गुर्जर को किया गिरफ्तार
उच्चाधिकारियो का निर्देशन व पर्यवेक्षण:- श्रीमान सत्येन्द्रसिह पुलिस महानिरीक्षक सीकर रैन्ज सीकर व श्रीमान भुवन भूषण यादव पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सीकर के वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, टॉप 10 की गिरफ्तारी संगीन वारदातो मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देशों की पालना में श्रीमान गजेन्द्रसिह जौधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर व श्रीमान सुरेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक, वृत धोद सीकर जिला सीकर के निकटतम सुपरविजन में थाना धोद में थानाधिकारी गिरधारी लाल उपनिरीक्षक के नेतृत्व मे मुकदमा नम्बर 310/2022 में धारा 299 सीआरपीसी मे स्थाई वारन्टी जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया
टीम के द्वारा किये गये प्रयास व कार्यवाही :- थाना हाजा की गठित टीम द्वारा मामुर मुखबीर के सहयोग तथा उच्चाधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देशो व आसुचना संकलन से स्थाई वारन्टी के आवास पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मुकदमा नम्बर 310 / 2022 मे धारा 299 सीआरपीसी मे स्थाई बारन्टी जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम-
- गिरधारी लाल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना घोद
- श्री मुकेश कुमार एचसी 887 पुलिस थाना धोद
- श्री अनिल कुमार कानि 1193 पुलिस थाना धोद
- श्री राजेन्द्र कुमार कानि 1297 पुलिस थाना धोद
- श्री दिलीप कुमार कानि 1623 पुलिस थाना धोद
नाम पता स्थाई वारंटी :-
जगदीश गुर्जर पुत्र श्री गाजूराम जाति गुर्जर निवासी फतेहपुरा पुलिस थाना धोद सीकर