IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दूसरे दिन भी बड़ी बोलियां लगती हुई दिखाई देंगी. हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो 25 करोड़ रुपये की कीमत में बिक सकते हैं.

IPL Auction 2025 Day 2: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रहा है. ऑक्शन 24 और 25 नवंबर दो दिन तक होना है. पहले दिन यानी 24 नवंबर को कुल 72 खिलाड़ियों को बोली लगी, जिन पर कुल 467.95 रुपये खर्च हुए. पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. पहले दिन कुल तीन खिलाड़ियों को 20 करोड़ से ज्यादा की कीमत मिली. तो आइए जानते हैं कि दूसरे दिन किन खिलाड़ियों को 25 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल सकती है.
1- वाशिंगटन सुंदर
भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को खरीदने के लिए टीमें ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करना चाहेंगी. सुंदर इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में खेल रहे हैं.
2- सैम कर्रन
इंग्लैंड के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर सैम कर्रन पर भी टीमों की नजरें होंगी. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में एक बार फिर सैम कर्रन पर बड़ी बोली लग सकती है
3- शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर आज ऑक्शन के मैदान में होंगे. शार्दुल बॉलिंग के अलावा बैटिंग करने की भी खासी काबीलियत रखते हैं. भारतीय खिलाड़ी होने के चलते शार्दुल पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.
4- भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भले ही टीम इंडिया से दूर चल रहे हों, लेकिन टीमें उनके अनुभव को देखते हुए बड़ी बोली लगाने से नहीं कतराएंगी. भुवी को आज ऑक्शन के दूसरे दिन अच्छी रकम मिल सकती है.
5- आकाश दीप
तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. आकाश ने अब तक खेले गए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आकाश दीप पर टीमें मोटी रकम खर्च कर सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन तमाम खिलाड़ियों को ऑक्शन के दूसरे दिन कितनी कीमत में खरीदा जाता है.