झुंझुनू के दो थानों की पुलिस पड़ी थी पीछे फिर भी बदमाशों ने मारी थी पुलिस गाड़ी को टक्कर, दो गिरफ्तार

पीछा कर रही झुंझुनू पुलिस की गाड़ी को कैंपर से टक्कर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू, जानलेवा हमला कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर राजकार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार करने में झुंझुनू जिले की गुढ़ागौड़जी पुलिस को सफलता हासिल हुई है। 16.11.2024 को राम मनोहर थानाधिकारी पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी व भजनाराम एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना मय जाप्ता व एजीटीएफ टीम प्रभारी विक्रम सिंह मय जाप्ता के रवाना होकर नंगली गुजरान में पहुंचे तो सामने से पांच छह गाड़िया आपस में एक दूसरे के टक्‍कर मारते हुए व 10-15 व्यक्ति आपस में झगड़ा करते हुए मिले जो पुलिस जाप्ता व सरकारी वाहन को देख कर भागने लगे जिनको पकड़ने के लिय सरकारी गाडी से पिछा किया तो गाडी व जाप्ता को रोकने के लिये पुलिस थाना की सरकारी गाड़ी नम्बर आरजे 18 यूए 5685 के दो तीन गाडीयो ने (कैम्पर बोलेरो) चालको द्वारा जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर सरकारी गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया व सरकारी गाडी के टक्कर मारने से मनोज कुमार के हाथ के भी चोट लगी व टक्कर मारकर राज कार्य में बाधा डालकर वाहनो को लेकर भाग गये। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये राममनोहर थानाधिकारी पुलिस थाना गुढागौडजी व एजीटीएफ टीम प्रभारी विक्रम सिह मुआ के नेतृत्व मे अलग अलग टीमो का गठन किया जाकर जानलेवा हमला कर राजकार्य मे बाधा पहुंचाने वाले आरोपीगण की तलाश हेतु आसूचना व तकनीकी संसाधनो के माध्यम आरोपीगण विरेन्द्र झाझडीया ऊर्फ कालू पुत्र विजय सिह जाति जाट निवासी नाटास पुलिस थाना गुढागौडजी जिला झुन्झुनू व निखिल कुमार ऊर्फ बंटी मील पुत्र समंदर सिह जाति जाट निवासी हांसलसर थाना गुढागौडजी को दस्तयाब कर बाद पूछताछ के आरोपीगण के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है। पूर्व मे 5 आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा चुका है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *