दिव्यांगों को सहायक उपकरण और योजनाओं का लाभ

रविवार को टाउन हॉल में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के माध्यम से जुड़ा गया। कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, कलेक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी, जिला प्रमुख वंदना आर्य, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, डीसीए अध्यक्ष पराक्रम सिंह राठौड़ सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, रोडवेज बस पास, एमआर किट वितरित किए गए। दिव्यांगों अजय कुमार और परमेश्वर सहित अन्य को स्कूटी भी दी गई। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 16 रोडवेज पास बनाए गए और 14 नए आवेदन लिए गए। इसके अलावा 209 दिव्यांगों को सहायक अंग उपकरण वितरित किए गए, जबकि 42 दिव्यांगों को स्कूटी दी गई। मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान में 24 बौद्धिक दिव्यांग विद्यार्थियों को एमआर किट और ट्रेपोलिन किट भी प्रदान किए गए। पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चेक सौंपे गए।
कार्यक्रम में उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, मधुसूदन राजपुरोहित सहित कई अन्य अधिकारी और अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार शर्मा ने किया।