सीकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने भागीरथमल जाखड़:351 वोटों से दिनेश गोदारा को हराया,95 वोटों से जीतकर जयंत कुमार ओला बने उपाध्यक्ष

सीकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने भागीरथमल जाखड़:351 वोटों से दिनेश गोदारा को हराया,95 वोटों से जीतकर जयंत कुमार ओला बने उपाध्यक्ष

सीकर : राजस्थान में आज बार एसोसिएशन के चुनाव हुए। सीकर में भी 6 पदों के लिए आज चुनाव का मतदान हुआ। सीकर कोर्ट परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतों की गिनती हुई। रात करीब 8:45 बजे मतगणना पूरी हुई। सीकर में इस बार भागीरथमल जाखड़ अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश गोदारा को 351 वोटों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर जयंत कुमार ओला ने 95 वोटों से जीत हासिल की है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागीरथमल जाखड़ ने कहा कि मैं बार का वरिष्ठतम सदस्य हूं। पहले भी मुझे सीकर में 6-7 बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मैं चुनाव के झंझट में नहीं पड़ना चाहता था लेकिन साथी अधिवक्ताओं ने मुझे चुनाव लड़ने को कहा। उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने चुनाव लड़ा। पूर्व में भी मैंने अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाना,हॉल निर्माण करवाना जैसे कार्य किए। अब प्राथमिकता रहेगी कि नए कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण सहित अन्य व्यवस्था की जाए।

  • इनके बीच था मुकाबला…
  • चुनाव में अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार -भागीरथ मल जाखड़,दिनेश गोदारा और विजय सिंह तँवर
  • उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार- जयंत कुमार ओला,कृष्ण कुमार शर्मा, मोहम्मद रफीक
  • महासचिव पद पर-नरेश कुमार भूकर, संदीप तिवाड़ी
  • पुस्तकालय सचिव पद पर- नरेश कुमार मीणा,नंदकिशोर दानोदिया
  • संयुक्त पुस्तकालय सचिव पद पर- अशोक कुमार सैनी,जयपाल ओल्खा
  • सामाजिक सचिव पद पर – मंजू, रुखसार बानो और विवेक प्रधान

सीकर में 6 पदों के लिए चुनाव हुए। इसके अतिरिक्त प्रवीण स्वामी संयुक्त सचिव पद पर, कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष चंद्र,जाकिर हुसैन,राजेंद्र प्रसाद जांगिड़,सूर्यप्रकाश,शिवदयाल यादव और उज्जवल शर्मा कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *