69 वां महापरिनिर्वाण दिवस एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष समिति व सर्व समाज द्वारा बनाया गया

खेतड़ी : खेतड़ी में अंबेडकर पार्क चुना चौक में डॉ भीमराव अंबेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष समिति व सर्व समाज द्वारा बनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर प्रसाद तोगड़िया द्वारा की गई। इस अवसर पर बाबा साहब प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर समाज के गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर समाज के मेजर भूपेंद्र, नागरमल दिग्वाल,शंकर लाल बबेरवाल, पार्षद हरमेंद्र चनानिया, मनीष घुमरिया, मुकेश बनेटीवाल, जगदीश प्रसाद चोपड़ा, श्याम नाथ मिश्रा, चंद्रजीत शास्त्री, ओम प्रकाश सैनी, संत कुमार मेहरड़ा, विजेश मेहरड़ा, जुगल किशोर बबेरवाल, प्रमोद बबेरवाल, कैलाश चंद सैनी, रोहतास सैनी, अमित मान, ओम प्रकाश मीणा, सुरेंद्र घुमरिया, सुशील मीणा, ओम प्रकाश कुमावत, ओम प्रकाश, कृष्णा कुमावत, ईश्वर सैनी, बंसीलाल सैनी, बनवारी लाल मेहरड़ा, बाबूलाल सैनी, जगमोहन गोठवाल आदि मौजूद रहे