पुलिस ने शुरू की जांच, एटीएम कार्ड बदलने वाले आरोपी की तलाश

सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड बदलकर 2 लाख से ज्यादा रुपये निकालने का मामला सामने आया है। लक्ष्मणगढ़ निवासी रामलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि 20 नवंबर को वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान किसी शख्स ने उनका पासवर्ड देख कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया।
आरोपी ने 4 दिसंबर तक 22 बार एटीएम का उपयोग करके कुल 2 लाख 26 हजार 210 रुपये निकाल लिए। हालांकि रामलाल को इस बारे में कोई भी मैसेज प्राप्त नहीं हुआ। 4 दिसंबर को जब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड निकाला, तो उन्हें यह बदला हुआ मिला। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।