जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

राइजिंग राजस्थान एवं सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारीयों की समीक्षा की

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन, महिला सम्मेलन,युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि अजीतगढ़-थोई सड़क मार्ग पर कचरा एवं पानी इकट्ठा होने की समस्या के संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली नकारात्मक खबरों पर संज्ञान लेकर विभागों को आवश्यक सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।12 से 15 दिसंबर तक एसएनकेपी महाविद्यालय में आयोजित होंगे विविध जिला स्तरीय कार्यक्रम

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसंबर 2024 तक जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका विमोचन, महिला सम्मेलन,युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम एसएनकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना में आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *