साधु – संतों के सानिध्य में हुआ भव्य शुभारम्भ
विधायक विक्रम सिंह जाखल ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
एकजुटता से सबकुछ सम्भव है ———- विधायक विक्रम सिंह जाखल
प्रतिष्ठान शुभारम्भ व अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित
नवलगढ 3 नवम्बर 2024
कस्बे के बिरोल रोड़ स्थित रघुनाथवाली ढ़ाणी में आज रविवार को श्री कूंटवाला बालाजी लाईब्रेरी एवं खल- चूरी व जनरल स्टोर का शुभारम्भ हुआ। साधु संतों के सानिध्य में नवलगढ विधायक के मुख्य आतिथ्य में प्रतिष्ठान शुभारम्भ व अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। अतिथियो ने फीता काटकर श्री कूंटवाला बालाजी लाईब्रेरी एवं खल- चूरी व जनरल स्टोर का विधिवत शुभारम्भ किया। वही शुभारम्भ समारोह के पश्चात अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया। नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संत श्री 108 मूलदास जी महाराज सांगलिया धूणी, सीताराम जी महाराज, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सैनी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रिछपाल सिंह कालावत, श्योपाल सैनी बतौर मंचस्थ अतिथि थे। विधायक विक्रम सिंह जाखल व पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने पुष्प माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर मूलदास महाराज व सीताराम महाराज का सम्मान किया। वही श्योपाल जी पीटीआई के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने साफा व पुष्प माला पहनाकर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल का नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान मंचस्थ अतिथियो का भी स्वागत किया गया। इस दौरान नवलगढ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि श्योपाल जी पीटीआई ने विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए लाइब्रेरी शुरू जो कि अच्छा कार्य है जो सुविधा शहर में मिलती थी वो यही मिलेगी। वही कहा कि शिक्षा व्यक्ति को महान बनाती है। इस दौरान एकजुटता से हर कार्य को आसानी से किया जा सकता है। एकजुटता में बहुत ताकत होती है। चुनावी से पहले भी मैं जब इस ढाणी में आया था तो मुझे आपमे एकजुटता देखने को मिली थी और आज भी वही एकजुटता है। इस दौरान ढाणी के लोगों ने ढाणी में व्याप्त समस्याओं के बारे भी अवगत करवाया। श्योपाल पीटीआई ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान भागीरथमल भोलाराम, राजेन्द्र प्रसाद, साधुराम, मोहनलाल सैनी, पार्षद हितेष थ्योरी, पूर्व पार्षद असलम खान, डॉ पूर्णमल सैनी, शंकर लाल सैनी, रामलाल सैनी, मदनलाल सैनी, किशोर कुमार, बलराम सैनी, जगदीश प्रसाद, अशोक कुमार, सुभाष चंद, प्रभुदयाल ठेकेदार, नथमल सैनी, गोरधन पेंटर, मुकेश सैनी घोडीवारा, भंवर लाल सैनी प्रकाश चंद सैनी सहित कई लोग मौजुद रहे। मुरारीलाल इन्दोरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।
श्री कूंटवाला बालाजी लाईब्रेरी एवं खल- चूरी व जनरल स्टोर का हुआ भव्य शुभारम्भ
