
सीकर में 25 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। युवती 2 दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया।
युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। जिनकी 25 साल की बेटी 26 दिसंबर की दोपहर 4 बजे बाद घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारी और आस-पड़ोस में भी काफी तलाश की। लेकिन युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
इसी तरह सीकर में 26 साल की महिला की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी सीकर में रूम लेकर रहती है। जिसका 25 दिसंबर से कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला का फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। महिला के पति ने आसपास काफी तलाश की और लोगों से जानकारी जुटाई लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।