
मानसिक मनोबल की अवधारणा को पुष्ट करते हुए छात्राओं को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। भारत सरकार द्वारा लागू कानूनों में काम में ली जाने वाली शब्दावलियों को सरल भाषा में समझाया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए महाविद्यालय परिवार द्वारा विकट परिस्थिति में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. संदेश गौतम ने मुख्य वक्ता को उनके अमूल्य समय के योगदान हेतु धन्यवाद किया।