
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि ये असंभव है कि कोई शख्स पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हो जाए
राजस्थान के झुंझुनू की एक घटना ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल,यहां एक व्यक्ति को पोस्टमार्टम के बाद मृत घोषित कर दिया गया. उसकी बॉडी को 4 घंटे तक डीप फ्रीज में रखा गया, लेकिन जब अंतिम संस्कार के लिए शव दिया, तो मृत व्यक्ति की सांसें चलती हुई दिखाई दीं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. . हालांकि आजतक ने इसे लेकर एक्सपर्ट्स से बात की औऱ ये जानने की कोशिश की कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है.