पेड़े की दुकान पर फायरिंग मामला:पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को किया राउंड अप, महपालवास हत्याकांड से जुड़े हैं आरोपी

पेड़े की दुकान पर फायरिंग मामला:पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को किया राउंड अप, महपालवास हत्याकांड से जुड़े हैं आरोपी

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के प्रसिद्ध लाल चंद पेड़े वाले की दुकान पर सोमवार शाम हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शेखावाटी और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है और दो संदिग्ध युवकों को राउंडअप भी किया गया है।राजस्थान में शामिल शूटरों के उपनाम ‘लालिया’ और ‘कालिया’ बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान के आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान बाइक पर बैठे एक साथी ने ‘लालिया’ और ‘कालिया’ नाम से शूटर को आवाज दी थी, जिससे पुलिस को अहम जानकारी मिली है।

हत्याकांड के दो आरोपियों के नाम

जिन युवकों के नाम ‘क्षत्रिय गैंग’ द्वारा दुकान में रंगदारी की पर्ची में लिखे गए थे, वे साढ़े चार माह पहले सूरजगढ़ के महपालवास में हुए अमित हत्याकांड में भी शामिल थे। इस मामले में एक आरोपी फरार है, जिसके ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

बदमाशों ने की रेकी

वारदात को अंजाम देने से पहले शूटर ने चौधरी कॉलोनी की गली से कबूतरखाना की तरफ बाइक से दो चक्कर लगाकर दुकान की रेकी की थी। फायरिंग करने के बाद बदमाश चौधरी कॉलोनी की गलियों से होते हुए सिंघाना रोड की तरफ भागे थे।

चौधरी कॉलोनी से सिंघाना की तरफ भागे

घटना में संलिप्त शूटरों की बाइक के पीछे एक कार में कुछ अन्य बदमाश भी मौजूद थे, ऐसा अनुमान है। मिठाई व्यापारी सुभाष राव के भतीजे गगनदीप ने अज्ञात शूटरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो और हथियारों की तस्वीरें

फायरिंग की घटना में पुलिस को एक अहम सुराग मिला है। आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर ‘क्षत्रिय गैंग’ के नाम से आईडी बनाई है, जिसमें फायरिंग की घटना के बाद अखबारों की खबरों की कटिंग के साथ वीडियो अपलोड किया गया है। इस आईडी में हथियारों के साथ युवकों की कई फोटोज भी अपलोड की गई हैं। पुलिस अब इन फोटोज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

एएसपी फूलचंद मीणा ने घटनास्थल का पुनः मुआयना किया और डीएसपी ने कुछ संदिग्ध युवकों की तस्वीरें दुकान के मालिक सुभाष राव और उनके भतीजे गगन राव को दिखाई। इस आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस की अलग-अलग टीमें शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच कर रही हैं, ताकि युवकों की पहचान की जा सके।

चार से पांच की गैंग होने का अंदेशा

सूत्रों के अनुसार इस गैंग में चार से पांच युवक शामिल हो सकते हैं। पुलिस खेतड़ी इलाके में सक्रिय गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद व्यापारी की सुरक्षा के लिए दुकान पर थाना पुलिस और आरएसी के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *