टीबा राजकीय स्कूल के धीमे निर्माण से ग्रामीणों में रोष:ठेकेदार बोला- पानी की कमी से नहीं हो रहा तेजी से काम, बोरवेल होने के बाद हालात सही होंगे

टीबा राजकीय स्कूल के धीमे निर्माण से ग्रामीणों में रोष:ठेकेदार बोला- पानी की कमी से नहीं हो रहा तेजी से काम, बोरवेल होने के बाद हालात सही होंगे

खेतड़ी : खेतड़ी में टीबा के शहीद श्योराम गुर्जर राजकीय स्कूल के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य शनिवार को ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर दौरा किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए स्कूल भवन के निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग की। पानी की समस्या के कारण पिछले तीन महीनों में निर्माण कार्य की प्रगति नहीं होने की बात सामने आई।

4 महीने पहले रखी गई थी नींव

शहीद के भाई हवलदार रूपचन्द सिराधना ने बताया- गांव का स्कूल भवन काफी पुराना होने के कारण ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से नए भवन का निर्माण करवाने की मांग की थी। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर से अपील के बाद राज्य सरकार ने 4.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। इसके नए स्कूल भवन का निर्माण शुरू करवाया था। करीब चार महीने पहले विधायक ने स्कूल भवन की नींव रखी थी, लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी रही।

पानी नहीं मिलने से नहीं हो पा रहा काम

ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने मौके पर जाकर ठेकेदार से जानकारी ली, तो यह सामने आया कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण निर्माण कार्य में गति नहीं आ रही है। ठेकेदार ने बताया कि पानी की व्यवस्था के लिए बोरवेल कराया गया है, और तीन-चार दिन में मोटर लगाकर पानी की समस्या हल कर दी जाएगी, जिससे निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

शहीद वीरांगना सुनीता देवी ने भी एसडीएम से मिलकर स्कूल भवन के निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग की थी। राज्य सरकार ने कुछ समय पहले स्कूल का नामकरण शहीद श्योराम गुर्जर के नाम से किया और नए भवन के लिए बजट पास किया था। शहीद श्योराम गुर्जर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी को ढेर कर देश के लिए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसके बाद सेना ने उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया था।

इस मौके पर प्रिंसिपल राजेश जांगिड़, हवा सिंह, बबलू, धर्मपाल, नारायण सिंह, अनिल कुमार, रघुवीर सिंह, गुलझारी लाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *