तीसरे दिन भी 10,656 अभ्यर्थी पंजीकृतपशु परिचर भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन 59.02% उपस्थिति…

पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा के दूसरे दिन, सोमवार को दोनों पारियों में कुल 59.02 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। पंजीकृत 10,656 में से 6,290 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4,366 अनुपस्थित रहे। जिला परीक्षा समन्वयक एडीएम अजय कुमार आर्य ने जानकारी दी कि 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में पहली पारी में 59.78 प्रतिशत (3,185) और दूसरी पारी में 58.27 प्रतिशत (3,105) अभ्यर्थी शामिल हुए।
मंगलवार को परीक्षा के तीसरे दिन भी इन्हीं 15 केंद्रों पर दो पारियों में 10,656 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक पारी में 5,328 अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।