जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी, निस्तारण के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बुधवार को खण्डेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरसिंहपुरा में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा की रात्रि चौपाल आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जा रहा है। 

 उन्होंने आमजन की विभिन्न परिवेदनाओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त विद्युत, पेयजल, सड़क, आवास, स्वच्छता,अतिक्रमण,योजनाओं के तहत पात्रता व उससे संबंधित लाभ के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करें।रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , राजस्व ,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने—अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी।

रात्री चौपाल में राजस्व, विद्युत,पेयजल, सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, रसद , पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 19 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। रात्रि चौपाल में खण्डेला एसडीएम अर्चना बुगालिया, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, तहसीलदार अमीलाल मीणा, विकास अधिकारी मोहन लाल काजला सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी बडी संख्या में मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *