शातिर ठगों ने बदला अपना तरीका, अब कॉलेज के छात्रों को झांसा देकर बना रहे हैं शिकार, जानिए कैसे

 

जालसाजों की कॉलेजों में घुसपैठ, जयपुर शहर में ठगी की रकम के लेन-देन के कई मामले आए सामने, पीड़ितों की मुसीबत बढ़ी

साइबर ठगों ने कॉलेजों में भी अपनी घुसपैठ जमा ली है। साइबर ठग कॉलेज छात्रों के खातों का ठगी की रकम के लेन-देन में इस्तेमाल कर रहे हैं। गिरोह का सरगना किसी भी एक छात्र को चंगुल में फंसाकर अन्य छात्रों को शिकार बना रहे हैं। 

राजधानी जयपुर व आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं। अब परिजन बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने परिचित की बातों में आकर ठगों को अपना बैंक खाता उपयोग में लेने को दे दिया। परिजन पहले ही सतर्क रहें और बच्चों के खातों में जमा होने वाली राशि की पूरी जानकारी रखें।

शेयर मार्केट का नाम, ठगी की रकम का लेन-देन

महेश नगर निवासी मनीष (परिवर्तित नाम) ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे रिश्तेदार युवक ने बैंक खाता उपयोग में लेने को कहा। खाते में शेयर मार्केट की रकम जमा करने का झांसा दिया। एक बार ट्रांजेक्शन करने पर 2 हजार रुपए देने को कहा। रिश्तेदार युवक के खाते से दो बार में ढाई लाख रुपए मेरे खाते में जमा हुए। रिश्तेदार ने एटीएम व चेक से दो बार में रकम निकाल ली। तीन दिन पहले बैंक खाता ब्लॉक हो गया तो ब्रांच में संपर्क किया, तब पता चला कि कर्नाटक पुलिस ने उसका बैंक खाता फ्रीज करवाया है। कर्नाटक के एक व्यक्ति के साथ 38 लाख की साइबर ठगी हुई थी। उस रकम में से ढाई लाख रुपए खाते में जमा हुए थे। मनीष और उसके माता-पिता अब इधर-उधर भटक रहे हैं।

कॉलेज में मिला, जानता ही नहीं

जयपुर के सोडाला निवासी महेश (परिवर्तित नाम) ने बताया कि वह कॉलेज छात्र है। पिछले दिनों कॉलेज में एक युवक मिला था। युवक ने शेयर मार्केट का काम करने का झांसा दिया। युवक के कहने पर झांसे में आ गया और उसे अपना बैंक खाता उपयोग में लेने को दे दिया। अब पता चला कि उसके बैंक खाते में साइबर ठगी की रकम जमा हुई थी, जिसे युवक ने निकलवा लिया था। युवक के बारे में इतना ही जानता है कि वह नींदड़ निवासी है। इसके अलावा उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अब समझ में नहीं आ रहा क्या करूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *