जयपुर से नवलगढ़ नगरपालिका पहुंची उपनिदेशक

नवलगढ़-क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग टीम नवलगढ़ नगरपालिका प्रशासन व चेयरमैन पर बार-बार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है। करीब 2 महीने पूर्व भूखंडों के पट्टी सहित अन्य अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने सीकर से एसीबी की टीम आई थी। जांच रिपोर्ट के बाद स्वायत शासन विभाग ने नवलगढ़ चेयरमैन शोयब खत्री को दोषी मानते हुए 22 नवंबर को नोटिस जारी किया था। चेयरमैन व पालिका के अधिकारियों पर दुबारा लगे आरोपों की जांच करने के लिए मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर की टीम ने नवलगढ़ नगरपालिका कार्यालय में निर्माण कार्यों की पत्रावलियों की जांच की। इसके बाद जयपुर से आई टीम में शामिल सहायक लेखा अधिकारी किशोर सिंह, वरिष्ठ सहायक मनीष व इंजीनियर पारस चौधरी तथा नवलगढ़ नगरपालिका ईओ नवनीत कुमार, सहायक अभियंता सरोज भाटिया ने निर्माण कार्यों की मौके पर जाकर जांच की। जांच टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट बनाकर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। डीडीआर जयपुर से आई टीम बुधवार को भी शहर में निर्माण कार्यों की जांच करेगी।

पार्षद विष्णु कुमावत द्वारा स्वायत शासन स्थानीय निकाय विभाग जयपुर के निदेशक को भेजे गए शिकायत पत्र के अनुसार नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष शोयब खत्री पर 3 वित्तीय वर्ष में नियमों को ताक पर रखकर 4 करोड़ की अल्पकालीन निविदा द्वारा गबन करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही लाइटों के पोल के 25 लाख के टेंडर करके पोल नहीं लगाने, पालिकाध्यक्ष द्वारा नियमों का उल्लंघन करके अपने चचेरे भाई को नगरपालिका में ड्राइवर रखवाकर करीब 2.50 लाख रुपए वेतन भुगतान करवाने, बिना निर्माण किए ही फायर स्टेशन के पास दीवार बनाने का 5 लाख का भुगतान करने, सीवरेज लाइन से घरों के कनेक्शन में गबन करने, साथ ही 20-20 लाख के 4 टेंडर नाली व क्रोस के नाम पर जारी करके गबन करने, नवलगढ़ शहर के वार्ड संख्या 4, 7, 10, 12, 13, शिकायत प पत्र के आधार पर 5-6 स्थानों पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, किए गए कार्यों का माप भी लिया गया। शिकायत पत्र में शामिल शेष कार्यों का मौका निरीक्षण करने के बाद पालिका द्वारा किए गए भुगतान के आधार पर आगे की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। – किशोर सिंह, सहायक लेखा अधिकारी, डीडीआर जयपुर नगरपालिका क्षेत्र में नालियों पर लोहे की गाटरों से क्रोस लगाने के नाम पर बार-बार भुगतान हुए। जबकि नया क्रोस लगाने के बाद हटाई गई पुराने कोस की गाटरों का कोई हिसाब किताब नहीं है। इसके अलावा कई जगह एक ही स्थान बार-बार मिट्टी भराव का भुगतान किया गया। शहर में कई जगह तो धरातल पर काम ही नहीं हुआ और कई जगह नए के नाम पर पुराने काम पर ही चमक दमक दिखाकर भुगतान ले लिया गया। जयप्रकाश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका नवलगढ़ 14, 18, 24, 33, 35, 39, 43, 45 में नाली निर्माण, क्रोस निर्माण, पेचवर्क आदि कार्यों में बड़ी अनियमितता के आरोप लगाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *