https://www.facebook.com/share/v/fDyDLc1wwvtMX1Mr/रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों ने कलेक्टर के सामने किया प्रदर्शन, बोले- निरस्त कराएं
नजदीकी धर्मशाला बेरी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में आए सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा का सीमेंट कंपनियों के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों ने घेराव किया। पुलिस ने किसानों से समझाइश कर उनके प्रतिनिधिमंडल को जिला कलेक्टर से मिलवाया।
रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों ने किसान नेता विजेंद्र सिंह काजला व किरण मील के नेतृत्व में कलेक्टर मुकुल शर्मा से मिलकर अपनी समस्या बताई। क्षेत्र के भजनगढ़, भोज्याणा जोहड़ा व स्वरूपपुरा क्षेत्र के किसानों ने बताया कि रेलवे लाइन उनके खेतों के बीच से गुजरेगी। इस कारण उनकी जमीन बेकार हो जाएगी। जिला कलेक्टर ने किसानों की समस्या सुनकर कहा कि रेलवे लाइन की मंजूरी का काम सरकार ने किया है। फिर भी वे किसानों की समस्या का समाधान जरूर करवाएंगे। अगर रेलवे लाइन आती है तो लाइन के दोनों साइड में सड़क बनाने का प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिया जाएगा। साथ ही प्रभावित किसानों को नौकरी भी दिलवाई जाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। धर्मशाला बस स्टैंड पर
जकन
जय किसान
किसान संघर्ष समिति
गढ़ रेल्वे स्टेशन से श्री सीमेंट गोठडा न निरस्तीकरण हेत
धर्मशाला बेरी में रात्रि चौपाल में आए सीकर जिला कलेक्टर के सामने विरोध प्रदर्शन करते किसान।
स्थित सेठ जेपी गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई रात्रि चौपाल में एसडीएम निखिल कुमार व तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। रात्रि चौपाल के दौरान कलेक्टर ने धर्मशाला ग्राम पंचायत क्षेत्र की तीन लड़कियों पलक, मोना व लक्की को पालनहार योजना में जोड़ने के निर्देश दिए। इनकी बच्चियों की मां का 2013 में निधन हो गया था। ये तीनों अपने नाना रामावतार सैनी के घर रह रही हैं। ग्रामीणों ने पीएचसी बेरी में चिकित्सक लगाने की भी मांग की।
कलेक्टर ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 2 व 3 को जल जीवन मिशन से जोड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने नया जोहड़ा, बालाजी का नाडा, धर्मशाला स्टैंड, कोलीड़ा मोड स्टैंड व बेरी भजनगढ़ स्टैंड पर हाई मास्क लाइट लगवाने की मांग की। रात्रि चौपाल में सरपंच शारदा देवी, उप सरपंच भंवर सिंह, शेखावत, समाजसेवी रमेश धींवा, मामराज मूंड, मनोज सैनी, ताराचंद भाकर, मेघसिंह राड़, प्रदीप पूनियां, गोविंद सैनी, मोहम्मद फारूक, नंदलाल गरवा, पाबू दान सिंह, रतन सिंह
शेखावत, शीशराम दूत, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
जसरापुर | खरखड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने जनसुनवाई की। उपखंड अधिकारी सुमन सोनल की देखरेख में हुई रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने 37 समस्याएं रखी। कलेक्टर ने कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष का शीघ्र समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख भी मौजूद थे।
