बकरियां चुराने के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा:गाड़ी से दिनदहाड़े चोरी करते थे,कई वारदात कर चुके

सीकर : सीकर की जीणमाता थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इलाके में दिनदहाड़े बकरियां चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और उनके पास से एक गाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि 3 दिसंबर को कैलाश गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाम करीब 4 बजे उसका छोटा भाई धर्मपाल मांडोली के पास भेड़-बकरियां चल रहा था। इसी दौरान वहां पर एक सफेद रंग की गाड़ी हर्षनाथ की तरफ से आई। इस गाड़ी में करीब दो से तीन लोग सवार थे। जो घास खा रहे बकरे को उठाकर गाड़ी में डालकर जीणमाता की तरफ भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया।
इलाके में इसके अलावा अन्य भी भेड़-बकरी चोरी होने की कई वारदात हुई। जिनमें 1 या 2 बकरी चोरी होना सामने आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले में गाड़ी और आरोपियों की तलाश करना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने मामले में राहुल वर्मा (25) पुत्र गोपालराम निवासी नोसाल और घनश्याम (31) निवासी नोसाल को दांतारामगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से वारदात के दौरान काम में ली गई गाड़ी भी बरामद भी की गई है।