शेखावाटी क्षेत्र के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. आज लगातार 6 दिन से सीकर के फतेहपुर का पारा जमाव बिंदु पर दर्ज किया जा रहा है.

सीकर में रविवार को रिकॉर्ड तोड़ सर्दी दर्ज की गई. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार रविवार को पारा माइनस में दर्ज हुआ, यहां पर लगातार दूसरे दिन पारा -2 डिग्री पहुंचा हुआ है. हवा में नमी भी 88 फीसदी तक रही. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, विभाग के अनुसार जिले में सर्दी का सितम अभी और बढ़ेगा. जिसमें अति शीतलहर के साथ पारा व पाला दोनों गिरने की आशंका है.
यह रहा शेखावाटी का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सीकर का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं झुंझुनू में अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा चूरू में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फसलों पर बर्फ जमने लगी
लगातार शेखावाटी क्षेत्र सीकर,चूरू और झुंझुनू का पारा जमाव बिंदु से नीचे या आसपास पहुंचा हुआ है. इससे चारों तरफ बर्फ जमीन नजर आ रही है. नलों व खुले में रखे बर्तनों का पानी बर्फ में तब्दील हो गए हैं, वाहनों, फसलों, पौधों व घास के अलावा मिट्टी पर भी ओस की बूंदे बर्फीली परतों में बदल गई.
बाजार में सन्नाटा
सर्दी का असर जनजीवन पर भी अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है. लोग सुबह देर तक रजाई में दुबक रहे हैं गर्म कपड़ों में लदे होने के साथ जहां-तहां हीटर व आग जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. सुबह व शाम की सैर करने वाले लोगों की संख्या में भी खासी कमी होने लगी है. रात को बाजार में भी जल्दी सन्नाटा आने लगा है, हालांकि दोपहर में धूप खिलने से आमजन को राहत मिल रही है.
शीत लहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज शेखावाटी क्षेत्र झुझुन्, सीकर और चूरू के अलावा अलवर हनुमानगढ़ जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. वहीं न्यूनतम व अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके अलावा राज्य में शीत लहर/ अति शीत लहर की स्थिति आगामी 5-6 दिन जारी रहने की संभावना है.