अखिलेश यादव का लोकसभा चुनाव वाला PDA फॉर्मूला फेल हो गया है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार का कारण योगी आदित्यनाथ ने ‘अति-आत्मविश्वास’ बताया था – क्या अखिलेश यादव भी उसी चीज के शिकार हुए हैं?

उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में योगी आदित्यनाथ के नये नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के सामने अखिलेश यादव का PDA फॉर्मूला पूरी तरह फेल हो गया |
योगी आदित्यनाथ का ये स्लोगन झारखंड में भले ही बेअसर रहा हो, लेकिन महाराष्ट्र में तो कमाल कर दिया है. देखा जाये तो यूपी में अखिलेश यादव के साथ वही हुआहै, जो महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ – लोकसभा के नतीजों ने अखिलेश यादव को अति आत्मविश्वास से भर दिया था. अति आत्मविश्वास को ही योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की वजह बताया था – बहरहाल, उपचुनावों में तो हिसाब बराबर हो गया है.
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी सीटों पर जीत हासिल की थी. करलहल से तो खुद अखिलेश यादव ही चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में कन्नौज से लोकसभा पहुंच गये.