ISS बनने पर रिया चौधरी का पैतृक गांव में स्वागत:खुली जीप पर डीजे के साथ निकाला जुलूस, ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की 11वीं रैंक

ISS बनने पर रिया चौधरी का पैतृक गांव में स्वागत:खुली जीप पर डीजे के साथ निकाला जुलूस, ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की 11वीं रैंक

पिलानी : यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया लेवल पर 11वीं रैंक हासिल करने वाली झुंझुनू जिले की बेटी रिया चौधरी का आज उनके पैतृक गांव पीपली में अभिनंदन किया गया। सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि थे। पीपली गांव के छिरूष फार्म पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विधायक श्रवण कुमार ने कहा- गांव की बेटी ने शिक्षा के बूते परिवार, समाज और गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में रिया की सफलता सभी के लिए प्रेरणा है। सही माहौल मिलने पर हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं और किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम देते हुए अपनी सफलता से परिवार और समाज को गौरवान्वित कर सकती हैं।

युवाओं को बड़े सपने देखने की प्रेरणा दी

भारतीय सांख्यिकी सेवा में ऑल इंडिया लेवल पर 11वीं रैंक हासिल करने पर रिया चौधरी ने कहा कि यह उपलब्धि परिवार के समर्थन से ही संभव हो सकी है। रिया ने बताया कि दादा-दादी की प्रेरणा और मम्मी-पापा के सहयोग से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की। रिया ने युवाओं, खासतौर पर बालिकाओं के लिए संदेश दिया कि बडे़ सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए अपना 100% प्रयास करो, तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।

खुली जीप में डीजे के साथ निकाला जुलूस

इससे पहले गांव के लोगों ने खुली जीप में डीजे के साथ रिया चौधरी का जुलूस निकाला, जिसमें परिवार और गांव के महिला-पुरुष जमकर थिरके। बाद में समारोह स्थल पर रिया को साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। रिया के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए उनके पापा धर्मेंद्र और मम्मी बबीता ने बताया कि बेटी की सफलता से वे बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर दादा-दादी प्रताप सिंह व रिशालो देवी, बिजौली प्रधानाचार्या सुशीला सिंह, एसआई यशपाल सिंह, पीटीआई सरोज सिंह, कुणाल, कस्टम इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी, अरुण चौधरी, दिव्या चौधरी, गोकुलराम, जगराम, हरनारायण, जयपाल, महेंद्र, अनूप, सुरेंद्र, रघुवीर, किशोरी, धर्मवीर, राजकरण, सतिंद्र, राजा, महिपाल, बलवान, बिजेंद्र, प्रिंसिपल डॉ. शर्मिला, अनीता, ओमबाई सहित अन्य गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *