एसडीएमसी व एसएमसी प्रशिक्षण शिविर आयोजित

This image has an empty alt attribute; its file name is ed3c34aa-a53d-46c0-833e-a4e5a371de60-780x470-1.jpg

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबी सहड़ में एसडीएमसी व एसएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर निहालोठ प्रिंसिपल सुभाष चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is ed3c34aa-a53d-46c0-833e-a4e5a371de60-780x470-1.jpg

बुहाना :विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने आए हुए संभागीयों का स्वागत किया। शिविर कि महता पर प्रकाश डालते हुए प्रिंसिपल सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि एसडीएमसी व एस एम सी के सभी सदस्य समय-समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर हमारा मार्गदर्शन करते हैं तथा विद्यालय में भौतिक साधनों को उपलब्ध करवाने का प्रयास करते हैं इसी के लिए राज्य सरकार सभी विद्यालयों में इन समितियों का गठन करती है। शिविर में अनेक सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *